उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्य की सेवा करने का अवसर देगी।
बलिया में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि ममता सरकार के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल में विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने न केवल विकास के अवसरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि बंगाल के भविष्य और युवाओं के सपनों के साथ भी खिलवाड़ किया है। मंत्री के अनुसार, राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है और युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे उनमें निराशा का माहौल है।
मंत्री अंसारी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी ममता सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और सरकार उन्हें सुरक्षा देने में विफल रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं लगातार कमजोर हो रही हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में अवैध घुसपैठ की समस्या बढ़ती जा रही है, जिस पर सरकार प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
दानिश अंसारी ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल की जनता इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में ममता सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है और राज्य के विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए जनता भाजपा को अवसर देगी।
इस दौरान मंत्री दानिश अंसारी ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के नए साल के जश्न को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग नए साल का स्वागत उत्साह और खुशी के साथ करते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है। ऐसे में इस विषय पर नकारात्मक टिप्पणियां करना उचित नहीं है। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग जानबूझकर विवादित और नकारात्मक बयानों से बचें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। मंत्री ने कहा कि समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने, खुशियां बांटने और सभी धर्मों व समुदायों के बीच शांति बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।
एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री अंसारी ने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष और विशेष रूप से पश्चिम बंगाल सरकार एसआईआर का विरोध कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। मंत्री के अनुसार, इससे यह प्रतीत होता है कि विपक्ष और राज्य सरकार को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर भरोसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाते हैं, तो लोकतंत्र के स्तंभ और अधिक मजबूत होंगे। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार का इन्हें स्वीकार न करना और भी गंभीर चिंता का विषय है।

