LIVE 7 TV/SAHARSA
उत्पाद पुलिस ने सहरसा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 239 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आप देख सकते हैं यह उत्पाद थाना है, जहां जब्त विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी को कोर्ट ले जाया जा रहा है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि संध्या करीब साढ़े चार बजे सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में छापेमारी की गई। इस दौरान 239 बोतल विदेशी शराब के साथ अरविंद यादव नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

