LIVE 7 TV/RANCHI
झारखंड के युवाओं के लिए नए साल से पहले बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 दिसंबर को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)–2023 में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के लगभग 2015 युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्ति का पत्र दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कैबिनेट सचिवालय और जिला प्रशासन को मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जो बाद में झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद 3 दिसंबर 2025 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को परीक्षा परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। इसके बाद 8 दिसंबर को आयोग ने नेपाल गए 10 अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य सभी सफल उम्मीदवारों का परिणाम घोषित कर दिया।
परिणाम जारी होने के बाद पिछले एक सप्ताह से विभिन्न विभागों द्वारा सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसके पश्चात मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि तय की गई।
सीजीएल–2023 के तहत विभिन्न पदों पर कुल 2015 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 847 सहायक अनुभाग पदाधिकारी (एएसओ), 293 कनीय सचिवालय सहायक, 170 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 4 प्लानिंग असिस्टेंट, 191 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, 249 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और 178 अंचल निरीक्षक शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, सरकार चाहती है कि किसी भी संभावित न्यायिक हस्तक्षेप से पहले नियुक्ति पत्र सौंपकर सीजीएल परीक्षा से जुड़े विवाद को समाप्त किया जाए। बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थियों ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है, हालांकि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

