कानून-व्यवस्था के मामले में देश के लिए एक उदाहरण बन रहा है उत्तर प्रदेश: मोदी

Live 7 Desk

लखनऊ, 25 दिसंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश की पहचान खराब कानून-व्यवस्था से जुड़ी थी, लेकिन आज प्रदेश की बेहतरीन कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन रही है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह इसी उत्तर प्रदेश से सांसद हैं। लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थल उस विचारधारा का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणाएं उससे भी कहीं अधिक बुलंद हैं।

Share This Article
Leave a Comment