रांची। सुधा एंड अरमान चैरिटेबल ट्रस्ट और रांची प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला पत्रकार बैडमिंटन टूर्नामेंट भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में 26 महिला पत्रकार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि पत्रकारिता की व्यस्तताओं और फील्ड रिपोर्टिंग के दबाव के बावजूद महिला पत्रकार खेल के मैदान में भी पूरी मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्वयं भी बैडमिंटन खेलकर कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर सुनील सहाय और प्रणव कुमार बब्बू भी उपस्थित रहे।
सुधा एंड अरमान चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन शुभ नारायण दत्त और सचिव मनोज श्रीवास्तव ने रांची प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कमिटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहद कम समय में क्लब ने जिस बेहतर तरीके से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों के लिए पारिवारिक जिम्मेदारियों और पेशेवर दबावों के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन यह टूर्नामेंट उनके आत्मविश्वास और सामर्थ्य का प्रतीक है। भविष्य में भी ट्रस्ट और प्रेस क्लब मिलकर ऐसे सकारात्मक प्रयास करते रहेंगे।

रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभु नाथ चौधरी ने कहा कि झारखंड की राजनीति के दो बड़े चेहरों की उपस्थिति से प्रेस क्लब का मनोबल बढ़ा है। वहीं, सचिव अभिषेक सिन्हा ने बताया कि क्लब का प्रयास रहेगा कि पत्रकारों के लिए खेलकूद, संवाद और सेमिनार जैसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएं, जिससे कार्यदबाव के बीच मानसिक राहत मिल सके।
इस अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची प्रेस क्लब के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए रूफटॉप कॉफी हाउस निर्माण हेतु 10 लाख रुपये देने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में एक ऐसा उत्कृष्ट कॉफी हाउस होना चाहिए, जहां पत्रकार आपसी संवाद कर सकें और राजधानी के लोग भी तनाव से राहत के लिए आ सकें। उन्होंने महिला पत्रकारों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में प्रेरणास्रोत बन रही हैं और समाज व सरकार का दायित्व है कि उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पत्रकारिता में काम का दबाव लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में खेलकूद जैसे आयोजन तनाव कम करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कॉफी हाउस को संवाद और विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए कहा कि इससे पत्रकार समाज को एक नई पहचान मिलेगी।
टूर्नामेंट में सिंगल्स वर्ग में करिश्मा विजेता और पूजा बोस रनर रहीं। डबल्स वर्ग में मुस्कान और अदिति विजेता बनीं, जबकि आशिया नजली और रूपम रनर रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार रेखा पाठक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब सचिव अभिषेक सिन्हा ने किया।

