“भ्रष्टाचार विश्वव्यापी समस्या है और इससे निपटना चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान को मैं पूरी तरह समर्थन देता हूं और उसी नीति पर काम करूंगा।”
LIVE 7 TV/ SAHARSA
सहरसा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के संस्थापक इंजीनियर आईपी गुप्ता पहली बार सोमवार को सहरसा परिसदन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं, जनप्रतिनिधियों की भूमिका और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
इंजीनियर गुप्ता ने कहा कि नामांकन के समय ही उन्होंने सहरसा को “गेटवे” के रूप में विकसित करने और पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों को मजबूत करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहयोगपूर्ण और मित्रवत व्यवहार रखते हुए जिले के योजनाबद्ध विकास पर फोकस किया जाएगा।
विधायक गुप्ता ने बताया कि सहरसा से बड़ी संख्या में मरीज पटना रेफर किए जाते हैं, जहां उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए वे पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स पटना में तीन प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेंगे, ताकि मरीजों को 24×7 बेहतर सहायता मिल सके।उन्होंने यह भी कहा कि पटना हाई कोर्ट में भी कानूनी सहायता के लिए टीम तैनात की जाएगी, जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को तुरंत मदद मिल सके।
उन्होंने घोषणा की कि सहरसा में एक पूर्ण विकसित विधायक कार्यालय बनाया जाएगा, जहां बाहर से आने वाले मरीजों और परिजनों के ठहरने, खाने-पीने और जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था निशुल्क होगी।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. धनोज कुमार, टुनटुन शर्मा, शैलेंद्र शेखर, रंजीत यादव, आशीष कुमार, अंबेडकर कुमार, कुंदन कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

