LIVE 7 TV/ RANCHI
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा प्रस्तुत इस बजट पर चर्चा मंगलवार, 9 दिसंबर को होगी। इससे पहले मानसून सत्र में 4,296.62 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पारित किया जा चुका है।
13 हजार करोड़ की मांग, 7,721 करोड़ पर सहमति
राज्य के विभिन्न विभागों ने करीब 13,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग भेजी थी। वित्त विभाग द्वारा प्रस्तावों की समीक्षा, प्राथमिकता निर्धारण और उपलब्ध संसाधनों के आकलन के बाद इसे घटाकर 7,721.25 करोड़ रुपये पर अंतिम निर्णय लिया गया। सरकार का लक्ष्य वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में जरूरी योजनाओं को गति देना और केंद्र व राज्य स्तर पर लंबित भुगतानों का निपटारा करना है।
मंईयां सम्मान योजना को सबसे बड़ा आवंटन
अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई है। इस योजना के लिए सर्वाधिक धनराशि निर्धारित की गई है। साथ ही अधूरे एवं जारी विकास कार्यों के लिए भी रकम का प्रावधान किया गया है। गरीबी उन्मूलन, सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को भी इसमें स्थान मिला है।
बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य–शिक्षा पर भी जोर
पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के लिए अतिरिक्त आवंटन का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को भी बजट में प्राथमिकता दी गई है। विधायकों के क्षेत्रीय विकास कार्यों से संबंधित मदों को भी शामिल किया गया है।
आज होगी कैबिनेट बैठक
सत्र के दौरान ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी आयोजित होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक दोपहर 2 बजे या सदन की कार्यवाही समाप्त होते ही प्रोजेक्ट भवन स्थित परिषद कक्ष में होगी।
मार्च में पेश हुआ था वार्षिक बजट
इससे पहले सरकार ने मार्च 2025 में 1.45 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया था। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 5 कार्य दिवस निर्धारित हैं।

