LIVE 7 TV/ RANCHI
गोवा के अरपोरा क्षेत्र स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भयंकर आग में झारखंड के तीन युवकों की मौत की पुष्टि स्थानीय स्रोतों से हुई है। हादसे में कुल 25 लोगों की जान जाने की सूचना है। जैसे ही यह खबर झारखंड के गांवों तक पहुँची, माहौल शोक से भर गया।
मृतकों में रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी दो सगे भाई—प्रदीप महतो (24) और विनोद महतो (22) तथा खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा (22) शामिल हैं। तीनों रोजगार के लिए गोवा में रहकर उसी नाइट क्लब में काम करते थे।
फतेहपुर और गोविंदपुर में रविवार सुबह से ही चीख-पुकार मची हुई है। प्रदीप और विनोद के पिता धनेश्वर महतो तथा घर के अन्य सदस्य शोक में बार-बार बेहोश हो रहे हैं। गोविंदपुर में मोहित के परिवार की हालत भी बेहद खराब बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोवा में काम कर रहे झारखंड के अन्य युवक अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान में मदद की। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, फतेहपुर और आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में युवा आजीविका की तलाश में गोवा जाते हैं। हादसे के बाद वहां काम कर रहे युवक दहशत में हैं और लगातार घरवालों को स्थिति की जानकारी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर क्लब के कर्मचारी थे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।
आग लगने के समय कई कर्मचारी ड्यूटी पर थे, जबकि कुछ पर्यटक भी अंदर मौजूद थे। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच के आदेश गोवा सरकार ने दे दिए हैं।
घटना पर देश के शीर्ष नेताओं—प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रपति—ने शोक व्यक्त किया है। औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों युवकों के पार्थिव शरीर झारखंड भेजे जाने की संभावना है।

