LIVE 7 TV / RANCHI
झारखंड मुक्ति मोर्चा आज शाम 4:30 बजे एटीआई भवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक करेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे से बुधवार को रांची लौट आए हैं, जिसके बाद सत्तापक्ष ने सत्र को लेकर रणनीति निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है।
5 दिसंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय सत्र को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष—दोनों अपने एजेंडे को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सरकार की कोशिश है कि सदन में जनहित के मुद्दों पर अधिक से अधिक चर्चा हो और अनावश्यक विवादों से बचा जा सके।

