LIVE 7 TV/RANCHI
भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से राजेंद्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन, उनके संघर्ष और देश के प्रति समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता, संविधान निर्माण के प्रमुख हस्ताक्षर और आदर्श नैतिक मूल्यों के प्रतीक डॉ. प्रसाद का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
डीसी और एसएसपी ने सभी नागरिकों से अपील की कि उनके सादगीपूर्ण जीवन और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी डॉ. प्रसाद के योगदान को नमन करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया।

