बिहार में डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने DElEd Counselling 2025 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब हुआ आवेदन और परीक्षा का आयोजन
डीएलएड में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू होकर 5 फरवरी 2025 तक चली थी। इसके बाद 26 अगस्त 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का परिणाम 26 नवंबर 2025 को जारी हुआ। रिजल्ट के तुरंत बाद अब काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
ऐसे करें Bihar DElEd Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध “DElEd Counselling 2025” लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन संख्या, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
सभी जानकारी की जांच कर फॉर्म सबमिट करें।
निर्धारित काउंसलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
अंतिम सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
5 दिसंबर तक मिलेगा रजिस्ट्रेशन का अवसर
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है। जिन उम्मीदवारों को इसमें भाग लेना है, वे अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्धारित समयसीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है। जिन उम्मीदवारों को इसमें भाग लेना है, वे अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्धारित समयसीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद BSEB पहली सेलेक्शन लिस्ट 11 दिसंबर 2025 को जारी करेगा। चयनित उम्मीदवारों को 11 से 16 दिसंबर 2025 तक नामांकन का मौका मिलेगा। वहीं, दूसरी सेलेक्शन लिस्ट 21 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी। जिन छात्रों को पहली लिस्ट में स्थान नहीं मिलेगा, वे दूसरी लिस्ट में मौका पा सकते हैं।

