जोसारू की जागरूकता मुहिम: कलकत्ता पब्लिक स्कूल में छात्रों और अभिभावकों को मिली साइबर सुरक्षा ट्रेनिंग

Shashi Bhushan Kumar
Pic- साइबर विशेषज्ञ द्वारा बताते हुए

कलकत्ता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी में जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ रांची यूनिवर्सिटी (जोसारू) और स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध से बचाव पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ अधिकारियों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को डिजिटल सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया।

pic-साइबर विशेषज्ञ के तौर पर साइबर पुलिस पदाधिकारी

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीनिवास सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर अपराध शाखा, रांची) ने भाग लिया। उन्होंने साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा और इंटरनेट उपयोग की सावधानियों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ हीं पंकज कुमार (प्रभारी, साइबर थाना रांची) और संदीप कुमार (तकनीशियन, साइबर थाना रांची) ने भी विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और उनसे बचाव के उपायों पर उपयोगी सुझाव साझा किए।

pic- बच्चों के सवाल का जवाब देते जोसारू के सदस्यों द्वारा


कार्यक्रम में कलकत्ता पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रियामदा झा, निदेशक श्री मिथिलेश मिश्रा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं—अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश यादव, राजकुमार पांडेय, सुचित्रा, प्रीति राज, खुशबू महतो, धीरज ओझा, हेमंत कुमार, अनुज कुमार तिवारी तथा समन्वयक श्रीमती अनुराधा चटर्जी और श्रीमती आरती कुमारी उपस्थित थीं। वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जोसारू के उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया।अंत में जोसारू की कार्यकारी समिति के सदस्य संजय खंडेलवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

जोसारू के द्वारा आयोजित यह कार्यशाला छात्रों और अभिभावकों के लिए, डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के तरीकों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रही है ।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment