LIVE 7 TV / RANCHI
झारखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान वोटर लिस्ट से मैप किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर फैमिली ट्री तैयार कर रहे हैं और दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं।
देशभर में चल रहे SIR के दूसरे चरण की समाप्ति 10 फरवरी को होनी है। अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद आयोग तीसरे चरण में शामिल होने वाले राज्यों की घोषणा करेगा, जिसमें झारखंड के भी शामिल होने की संभावना है।
मैपिंग कार्य को समय पर पूरा करने की कोशिश
निर्धारित अवधि में झारखंड की वर्तमान मतदाता सूची की पूरी मैपिंग का लक्ष्य रखा गया है। SIR के दौरान मतदान-योग्य प्रत्येक नागरिक को आवश्यक दस्तावेज चुनाव आयोग को उपलब्ध कराने होंगे।
आवेदन करते समय स्वयं और माता-पिता के लिए अलग-अलग स्व-प्रमाणित दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें नागरिकता, पहचान पत्र, निर्वाचन सूची और निवास से जुड़े प्रमाण शामिल हैं।चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 दस्तावेजों की संदर्भ सूची जारी की है, हालांकि इसे केवल मार्गदर्शक सूची बताया गया है।
जागरूकता अभियान हुआ तेज
ग्रामीण और शहरी इलाकों में दस्तावेज अपडेट, प्रमाण पत्र बनवाने और आवेदन की प्रक्रिया समझाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां मतदाता सूची की मैपिंग और दस्तावेज सत्यापन का कार्य हो रहा है।
आधार कार्ड पर विशेष नियम लागू
दस्तावेज सूची में स्पष्ट किया गया है कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जाएगा। हालांकि यह आयोग के पूर्व दिशा-निर्देश के अनुसार एक सहायक दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की अपील
चुनाव आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते पहचान पत्र, निवास प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
राज्य में दस्तावेज सत्यापन और नागरिकता से जुड़े अगले चरणों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

