LIVE 7 TV / RANCHI
दोनों टीमों के लिए अलग-अलग लंच–डिनर मेन्यू, डाइट के अनुसार भोजन
रांची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम राँची शहर के रेडिशन ब्लू होटल में ठहरे हैं। टीम के लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक विशेष भोजन व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों की डाइट और पसंद को ध्यान में रखते हुए रोज़ अलग मेन्यू तैयार किया जा रहा है।
खिलाड़ियों के लिए खास ऑल-डे मेन्यू
होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ ने बताया कि खिलाड़ियों को हल्का, पौष्टिक और ऊर्जा देने वाला भोजन दिया जा रहा है। स्टेडियम के डाइनिंग एरिया में ऑमलेट, पास्ता, स्मूदी, जूस, सैंडविच और कटे हुए फलों के काउंटर लगाए गए हैं।
दोपहर के भोजन में सूप, सलाद, स्प्राउट्स, दही, पापड़ के साथ मटन करी, पनीर डिश, मसाला खिचड़ी, दाल, राइस और विभिन्न रोटियों के विकल्प परोसे गए।
खिलाड़ियों की पसंद
खिलाड़ी घर जैसा हल्का भोजन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। विराट कोहल ने मडुआ रोटी, सब्ज़ियों के साथ पनीर का हल्का सॉटे लिया, जबकि रोहित शर्मा ने मसाला खिचड़ी को प्राथमिकता दी। हर दिन उनकी डाइट के अनुसार मेन्यू बदला जा रहा है।
मैच वाले दिन झारखंडी स्पेशल
30 नवंबर को टीम इंडिया को झारखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें स्थानीय दालें, झारखंडी शैली में तैयार मटन, देशी चिकन, मडुआ-मक्के की रोटियाँ, रेड राइस और मिठाई में पारंपरिक खीर शामिल होगी।
साउथ अफ्रीका टीम के लिए भी उनकी डाइट के अनुरूप अलग मेन्यू रखा गया है।

