बॉर्डर पर चल रहा था अवैध शराब का साम्राज्य, पुलिस ने नेटवर्क तोड़ा

Shashi Bhushan Kumar
पकड़े गए अवैध शराब की खेप के साथ

झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध प्रतापपुर पुलिस अब एक्शन मूड में दिख रही है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई ने शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है। यह कार्रवाई विशेष रूप से उन संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही है, जहाँ तस्कर बॉर्डर का फायदा उठाकर धड़ल्ले से शराब की तस्करी और अवैध खरीद-बिक्री कर रहे थे। एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि यह अवैध तस्करी प्रतापपुर के घोरीघाट पुलिस पिकेट से महज 500 मीटर की दूरी पर की जा रही थी, जो तस्करों के बेखौफ इरादों को दर्शाता है। लेकिन अब, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी की सख्ती ने इन माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ना शुरू कर दिया है। यह पूरा अभियान पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाया गया। एसपी चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिहार झारखंड बोर्डर पर स्थित सिलदाहा बाजार में एक शराब कारोबारी भोला मल्लाह उर्फ आदित्य चौधरी अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को अपने घर में छुपा कर रखे हुए है और इसे प्रतिबंधित बिहार राज्य में तस्करी करने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल एक त्वरित छापामारी टीम का गठन करने का निर्देश दिया। टीम ने बिना देरी किए सिलदाहा बाजार स्थित भोला मल्लाह के ठिकाने पर रेड की। छापामारी के दौरान, मुख्य अभियुक्त भोला मल्लाह उर्फ आदित्य चौधरी, जो रामबृक्ष चौधरी का पुत्र है, पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर के पीछे के रास्ते से फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि, पुलिस टीम ने उसके घर की तलाशी ली और वहाँ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ज़ब्त की, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में आँकी जा रही है।

Sterling Reserve B7 (750 ml): 1 पेटी (12 पीस)
Kingfisher कैन बीयर (500 ml): 1 पेटी (24 पीस)
Godfather कैन बीयर (500 ml): 1 पेटी (24 पीस)
Kingfisher शीशा बोतल बीयर (650 ml): 3 पेटी (प्रत्येक में 12 पीस, कुल 36 पीस) Old Monk Rum (375 ml): 1 पेटी (24 पीस) Sterling Reserve B7 (180 ml): 1 पेटी (48 पीस) Imperial Blue (750 ml): 1 पेटी (12 पीस) Royal Stag (180 ml): खुला पेटी में 43 पीस

अवैध अंग्रेजी शराब को घर में रखने और बिहार राज्य में तस्करी करने के आरोप में अभियुक्त भोला मल्लाह उर्फ आदित्य चौधरी एवं इस कारोबार में संलिप्त अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में विभिन्न धाराओं और उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक चतरा के कड़े निर्देश हैं कि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। प्रतापपुर पुलिस की यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार पर एक बड़ी चोट है और यह संदेश देती है कि शराब माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment