कोल्हान यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत में राज्यपाल बोले: सकारात्मक सोच और चरित्र से ही सफलता

Shashi Bhushan Kumar

कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार , दीक्षांत समारोह में कुल 195 स्वर्ण पदक विजेताओं को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की गई

राज्यपाल ने युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और अनुशासन बनाए रखने की दी सलाह दी, कहा कि चरित्र ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूँजी है

कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में बुधवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने छात्रों को जीवन में सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच और उत्कृष्ट चरित्र ही व्यक्ति को मंज़िल तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का युग अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का है, इसलिए युवाओं को स्वयं को तैयार करना होगा और हर अवसर को पहचान कर आगे बढ़ना होगा। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को केवल नौकरी की प्रतीक्षा करने के बजाय स्वयं अवसर सृजन करने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। आज देश में स्टार्टअप, नवाचार और तकनीकी विकास की अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें युवाओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से बदल रहा है और इस परिवर्तन का नेतृत्व युवाओं के हाथ में है। यदि छात्र दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें तो वे न केवल स्वयं सफल होंगे, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भरता ही आज की सबसे बड़ी मांग है, और आत्मनिर्भर बनने के लिए कौशल विकास, नए प्रयोग और ज्ञान का निरंतर विस्तार अनिवार्य है। राज्यपाल ने युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चरित्र ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूँजी है और यही भविष्य की सफलता की आधारशिला बनती है।


दीक्षांत समारोह में कुल 195 स्वर्ण पदक विजेताओं को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की गई, जिनमें विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसरगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और उपलब्धि का माहौल रहा।समापन सत्र में राज्यपाल ने सभी डिग्रीधारकों व पदक विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं, और उनके सपनों के पूरा होने से ही देश समृद्ध और विकसित बन सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे लक्ष्य चुनें, निरंतर मेहनत करें, आत्मविश्वास रखें और समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभाएँ। कार्यक्रम में कुलपति डॉक्टर एंजिला गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर परशुराम सियाल, उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अमित रेनू सहित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, सभी विभाग अध्यक्ष , गोल्ड मेडलिस्ट धारी, अतिथि, छात्र-छात्राएं शामिल थे।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया। राज्यपाल सह कुलाधिपति का स्वागत करते हुए कुल सचिव, एवं कुलपति ने अगवानी करते हुए राज्यपाल को कार्यक्रम स्थल, सभागार तक लाया ।सर्वप्रथम कोल्हान विश्वविद्यालय का कुल गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। कुलपति डॉ एंजिला गुप्ता ने स्वागत भाषण किया। कुल सचिव ने कार्यक्रम निशान समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बारी-बारी से सभी विभागों के टॉपर सत्र 2021, 22 ,23, 24 के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को राज्यपाल द्वारा मेडल बनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर छात्र-छात्राए भारी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी टॉपर छात्रों में रही, उन्हें भी राज्यपाल संतोष गंगवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। वही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी दीक्षांत समारोह को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। राष्ट्रीय गीत के साथ दीक्षांत समारोह का समापन किया गया। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भुगतान इंतजाम किए गए थे। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम किया गया था ।

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्री की गई। इन वर्षों के 129 टॉपर्स को मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इनमें स्नातक के 33 और स्नात्तकोत्तर के 96 टॉपर छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें चारों सत्र के लिए क्रमशः करीम सिटी कॉलेज की आरती मिश्रा, केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के शिखर राज मिश्रा, को –ऑपरेटिव कॉलेज की स्वीटी कुमारी एवं करीम सिटी कॉलेज के नितिन कुमार गुप्ता को राज्यपाल गंगवार ने बेस्ट ग्रेजुएट के रूप में चांसलर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इनके अलावा 79 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया।

इससे पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार टाटा कॉलेज ग्राउंड स्थित हैलीपेड पर पहुंचे। यहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद दीक्षांत समारोह की परंपरा के मुताबिक शैक्षणिक शोभायात्रा के साथ उन्हें दीक्षांत मंडप में मंच पर लाया गया। शोभायात्रा कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता, कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, सिनेट सदस्य, सिंडिकेट सदस्य, डीन एवं हेड शामिल थे। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment