LIVE 7 TV/PATNA
सरकारी आवास खाली करने के आदेश से नाराज़ रोहिणी आचार्य, कहा—“लालू यादव का अपमान बर्दाश्त नहीं”
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मौजूदा सरकारी आवास खाली करने के आदेश के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क उठीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि—”लालू प्रसाद यादव का अपमान करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है। घर छीन लीजिए, लेकिन उन्हें बिहार की जनता के दिल से नहीं निकाल पाएंगे।”
10 सर्कुलर रोड का बंगला वापस, नया आवास आवंटित
बिहार सरकार ने राबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड का प्रतिष्ठित सरकारी बंगला वापस ले लिया है। इसके बदले उन्हें हार्डिंग रोड स्थित सेंट्रल पूल हाउस नंबर 39 दिया गया है।सरकार के इस फैसले को लेकर राजद परिवार की नाराजगी साफ दिख रही है।
तेज प्रताप यादव का भी बदला सरकारी आवास
केवल राबड़ी देवी ही नहीं, बल्कि लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सरकारी आवास भी बदल दिया गया है।
पहले उन्हें 26 एम स्ट्रैंड रोड आवास दिया गया था, जिसे अब मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित कर दिया गया है। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है।
मंत्रियों को नए बंगले, पुराने नेताओं को खाली करने का आदेश
नीतीश सरकार ने हाल में अपनी नई कैबिनेट के 26 मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित किए हैं।13 नए मंत्रियों को नए बंगले मिले ,13 मंत्रियों को पुराने बंगले ही दिए गए I इसके चलते पूर्व मंत्रियों और पूर्व सीएम को अपने आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है।

