आरएम कॉलेज में विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय विजुअल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित हुआ

Shashi Bhushan Kumar
द्वीप प्रज्वलन करते हुए

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय विजुअल आर्ट पुरुष/महिला प्रतियोगिता-2025-26 कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन हुआ I विशिष्ट अतिथि, क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबूल फजल एवं उपनिदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार, प्राचार्य प्रो. डॉ. गुलरेज रौशन रहमान, पुर्व प्राचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र इत्यादि ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कुल आयोजित नौ दृश्यकलाओं की प्रतियोगिता में ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग का थीम विषय ‘ग्रामीण जीवन’ एवं ‘महिला जागरूकता’, कार्टून प्रतियोगिता का थीम विषय ‘चुनाव महापर्व’ एवं ‘स्वच्छता’, कोलाज का थीम विषय पर ‘पर्यावरण संरक्षण’ एवं ‘प्राकृतिक दृश्य’, पोस्टर का थीम विषय ‘स्वच्छ भारत’ एवं ‘पर्यावरण’, मूर्तिकला का थीम विषय ‘जानवर के साथ आदमी’ एवं ‘छठ पूजा, पर निर्धारित किया गया था। इसके अतिरिक्त रंगोली, मेंहदी, फोटोग्राफी और इन्स्टालेशन की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।पेंटिंग प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्र/छात्रा को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुलरेज, पुर्व प्राचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए मनोबल बढाया। क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद् के निदेशक डॉ मो अबूल फजल ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं कला के प्रति जागरूक हुए है और इसके माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति एवं रचनात्मकता के विकास कर रहे हैं। उपनिदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि आज विश्वविद्यालय के कई छात्र राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं में अपनी कलात्मकता की पहचान पा रहे हैं।प्रतियोगिता को निष्पक्ष बनाने हेतु पटना से विषय विशेषज्ञ जितेन्द्र मोहन कुमार थे । मंच संचालन समाजशास्त्र के डॉ. अक्षय कुमार चौधरी ने किया और कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने किया।इस मौके पर डॉ. राजीव कुमार झा, डॉ. अरूण कुमार झा, डॉ. इन्द्रकांत झा, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ कविता कुमारी, डॉ. रीणा कुमारी, डॉ. अभय कुमार यादव, डॉ लक्ष्मी कुमार कर्ण, डॉ प्रतिभा कपाही, डॉ. मंसूर आलम, डॉ. अपर्णा, डॉ. पिंकी, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. नागेन्द्र राय, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. सुमंत राव, डॉ. आलोक कुमार झा, डॉ. कमलाकांत झा, डॉ हनी, डॉ प्रीति, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ सतीश राज, डॉ. लक्ष्मण कुमार, डॉ रामकेवल प्रसाद सिंह यादव, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सुमित कुमार, नंद किशोर झा, हिफाजत, रणधीर झा, सुमित मिश्रा, सोहराव, महानंद मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।

REPORT – VIKASH KUMAR

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment