भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का राज्य सरकार पर बड़ा हमला
LIVE 7 TV RANCHI
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ खुला अन्याय कर रही है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च 2024 को जारी गजट में अति कुशल श्रेणी में राजमिस्त्री, ईंट पारने वाले और बावर्ची जैसे कार्य शामिल हैं, यह झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा प्रकाशित गजट के 11 नंबर पृष्ठ पर अति कुशल श्रेणी का जिक्र किया गया है Iलेकिन वहीं दूसरी ओर स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब फार्मासिस्ट जैसे तकनीकी रूप से प्रशिक्षित लोगों को इस श्रेणी में जगह नहीं दी गई। साथ ही कहा की तीन वर्षों की पढ़ाई और लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद इन युवाओं को न तो अति कुशल और न ही कुशल श्रेणी में मान्यता मिलती है, जिससे उनकी नौकरी और वेतन दोनों अनिश्चित रहते हैं।
आउटसोर्सिंग एजेंसी पर मेहरबानी, कर्मियों का शोषण
प्रतुल ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल रांची में वर्षों से काम कर रही समानता सिक्योरिटी एजेंसी 600 से अधिक लोगों को संविदा पर रखती है, लेकिन उन्हें सरकारी दरों से कम भुगतान किया जाता है।
सरकारी फाइलों में पारा मेडिकल स्टाफ का मानदेय: 805 रु/दिन, एजेंसी द्वारा भुगतान: 514 रु/दिन, सरकार एजेंसी को देती है: 18138 रु/माह, एजेंसी कर्मियों को देती है केवल: 14704 रु/माह (26 दिन के आधार पर)
प्रतुल शाहदेव ने यह भी कहा कि एजेंसी न केवल कम वेतन देती है, बल्कि 18% जीएसटी और पूरा 25% ईपीएफ भी संविदा कर्मियों के वेतन से ही काट लेती है। जबकि इपीएफ का नियम है की 12 % एजेंसी और 12 % संविदा कर्मी का मिलकर 25 % काटा जाता है लेकिन एजेंसी का इसमें कोई योगदान नहीं होता।
“महीने का करोड़ों का घोटाला चल रहा है” — प्रतुल
उन्होंने कहा कि इस पूरे सिस्टम में बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है और सरकार इसमें चुप्पी साधे बैठी है। भाजपा इस मुद्दे पर संवेदनशील है और सरकार अगर हठधर्मिता पर लगी रहेगी तो हम इसे सड़क से विधानसभा तक ले जाने में सक्षम है ।

