डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड,बैकलिट बोर्ड और स्टैंडी के जरिए झारखंड को जानेंगे लोग
LIVE 7 TV /RANCHI
भारत व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के दौरान भी सरकारी योजनाओं का होगा डिस्प्ले रांची के JSCA स्टेडियम में. 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट मैच खेला जाना है. इस दौरान राज्य में मैच देखने के लिए 50 हजार से अधिक लोगों को जुटने की संभावना है. जुटने वाली भीड़ को देखते हुए झारखंड सरकार तैयारी कर रही है कि इस दिन भी रांची में आने वाले आम लोगों को राज्य में चल रही योजनाओं व उपलब्धियां के बारे में बताया जाए. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सरकार की एजेंसी चयन की प्रक्रिया की जा रही है. इसके पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य झारखंड की उपलब्धि को देश के साथ-साथ विदेश में भी पहुंचना है.
इन प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी
मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना : इस योजना के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है. योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायक आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है.
राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना : इस योजना के तहत राज्य के सभी कार्यरत और सेवानिवृत कर्मियों को सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज और गंभीर बीमारियों के लिए 10 लख रुपए तक की चकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी, विशेष परिस्थितियों में एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : इस पहल के तहत राज्य भर में शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं जैसे अबूआ आवास, सर्वजन पेंशन, गुरुजी क्रेडिट, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ सीधे उनके दरवाजे तक जाकर पहुंचा जा सके. यह कार्यक्रम राज्य के हर जिले और प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किया जाता है.
सर्वजन पेंशन योजना: इस योजना के अंतर्गत लाखों जरूरतमंद लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है.
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : इस योजना के तहत आठवीं व 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर ₹20 हजार की एकमुश्त सहायता भी शामिल है.
मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना :यह योजना राज्य के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करती है जिसमें वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे

