इस इंस्टीट्यूट में प्रत्येक वर्ष 30 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें आरक्षित छात्रों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी.
LIVE 7 TV/DUMKA
झारखंड की उपराजधानी दुमका में आज अपना झारखण्ड का पहला पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मिलेगा. जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन . इसका आयोजन दुमका एयरपोर्ट परिसर में किया गया है. बता दें, इस इंस्टीट्यूट का संचालन झारखंड सरकार की तरफ से की जाएगी जिसमें प्रत्येक वर्ष 30 योग्य छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें कुल 15 सीटें आरक्षित श्रेणी का होगा. अब पायलट बनने की ट्रेनिंग के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस ट्रेनिंग को 2 चरणों में रखा गया है जिसमे पहला चरण में दुमका कामर्शियल पायलट लाइसेंस विद मल्टी इंजन रेटिंग का जबकि दूसरे चरण में प्रशिक्षण में रेटिंग आन एयर बस ए-320 का दिया जाएगा. पायलट प्रशिक्षण के लिए दुमका में तमाम तैयारियां और आधारभूत संरचनाएं पूरी कर ली गई है. इस वक्त दुमका में 3 जेलिन एयरकाफ्रट, 3 ग्लाइडर और 1 स्टीमी एयरक्राफ्ट शामिल हैं. यह पूरी ट्रेनिंग को 200 घंटे का होगा.

