LIVE 7 TV/ BOKARO
पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में 25वें झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं नवनिर्मित शल्य कक्ष (ऑपरेशन थिएटर) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की तथा फीता काटकर शल्य कक्ष और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर को जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा की राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है की लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना,उपकरणों की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का विस्तार इन सभी प्रयासों के माध्यम से सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्पित है। क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर स्थानीय लोगों को बेहतर उपचार और त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सुलभ, सुरक्षित और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं यहाँ उपलब्ध होंगी। नए ऑपरेशन थिएटर के शुरू होने से जेनरल सर्जरी, सिजेरियन,गॉल ब्लाडर,पथरी सहित विभिन्न प्रकार की शल्य चिकित्सा की सुविधाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोमिया में ही मिल सकेंगी। मंत्री जी ने रक्तदान शिविर में शामिल सभी दाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे श्रेष्ठ कार्य है और सरकार सदैव ऐसी जनहितकारी पहलों को प्रोत्साहित करती रहेगी। मौके पर बोकारो जिले के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार,डॉ अदिति,डॉ पुनम कुमारी,डॉ विनीता सहित लक्ष्मी नारायण मजूमदार,गौतम कुमार,विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान,मुखिया शांति देवी,बंटी उरांव,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह,मनदीप वधावन, कृष्ण दयाल सिंह,रामकिशन रविदास,संतोष साव उपस्थित थे।

