नयी दिल्ली 21 नवम्बर (लाइव 7) दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को एक बड़े हादसे में भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी विमान के पायलट के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि दुबई एयर शो के दौरान वायु सेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बारे में ब्योरा एकत्र किया जा रहा है और जानकारी मिलने पर साझा की जायेगी।

