LIVE 7 TV/RANCHI
राजधानी राँची में रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर राँची जिले के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी और डीएसपी के द्वारा करीब 70 जगहों पर अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 203 लोगों को पकड़ा गया, कुछ को हिदायत देकर छोड़ा गया और कुछ के खिलाफ कानूनी करवाई भी की गई। जिन जगहों पर अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया गया उसमें, नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से अधिक जगहों पर अभियान चलाया गया.इस दौरान बेवजह जमा होकर अड्डेबाजी करने वाले कई युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया तो कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे भय मुक्त होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दे।अगर आप किसी भी जगह पर अड्डेबाजी करते देखते हैं या उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं।ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है।

