प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धन शोधन मामले में नयी चार्जशीट दाखिल की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली ,20 नवंबर( लाइव 7) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक नयी चार्जशीट दाखिल की जिसमें उन्हें ब्रिटेन के हथियार डीलर   भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली बार औपचारिक तौर पर आरोपी बनाया गया है।

ईडी के एक अधिकारी ने यूनीलाइव 7 को बताया, ”  भंडारी धनशाेधन मामले में उसकी मदद करने के लिए श्री वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है। इस मामले में अगली तारीख छह दिसंबर है।” राउज़ एवेन्यू कोर्ट छह दिसंबर को चार्जशीट पर विचार करेगा।
वाड्रा इस केस में नामजद नौवें व्यक्ति बन गये हैं। दूसरे आरोपियों में   भंडारी, सुमित चड्ढा,   कपूर, अनिरुद्ध वाधवा और कई कंपनियां शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment