जलडेगा। प्रखंड के सिलिंगा डोभी झरिया की सुनीता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया, जलडेगा शाखा द्वारा 2 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया। यह राशि उनके पति स्वर्गीय कालेश्वर मांझी की मृत्यु के बाद दी गई। शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि इस योजना में मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में भी 20 रुपये में 2 लाख का कवर उपलब्ध है।
चेक प्राप्त कर सुनीता देवी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि उनके पति की पांच माह पूर्व नासिक में करंट लगने से मौत हो गई थी। यह राशि वह अपने तीन छोटे बच्चों की पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित करने में खर्च करेंगी। मौके पर बैंक कर्मी पुनीत प्रफुल टोप्पो, पंकज मिंज, मिनी स्टेफी लुगुन, मधुबाला देवी व अजित तोपनो मौजूद रहे। अधिकारियों ने परिवार की सुरक्षा हेतु बीमा लेने की अपील की।
_अमित कुमार, जलडेगा_

