LIVE 7 TV / BOKARO
गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में पीरामल फाउंडेशन द्वारा परियोजना पीवीटीजी मैत्री के अंतर्गत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड के मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो,मुखिया तेजलाल महतो, शांति देवी,रीना सिंह,बलराम रजक, मो रियाज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था की बच्चों के सीखने के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार नये उपाय और नवाचार अपनाए जा सकते हैं। साथ ही स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया गया,कार्यशाला के दौरान मुखिया एवं सचिव को बच्चों की सीखने की क्षमता को उन्नत करने हेतु विभिन्न गतिविधियों, रणनीतियों और अनुभव साझा किए गए। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया की शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत् रहेंगे।

पिरामल फाउंडेशन की ओर से प्रोग्राम लीडर पौलोमी रॉय ने कार्यशाला का नेतृत्व किया,यहाँ मुखिया विनोद विश्वकर्मा,जुबैदा खातून,रामवृक्ष मुर्मू,मिकाइल अंसारी, बंटी उरांव,महादेव महतो,रीतलाल महतो,सोनाराम मुर्मू,सावित्री देवी,पार्वती देवी,भानु कुमारी मोदी,फाउंडेशन टीम से अभिषेक शिवहरे,वैभव घाटे,राखी, शीतांशु, पंचायत सचिव संजय कुमार, सोनू कुमार, विवेक, आशीष कुमार, मोहसिना परवीन, राधा कुमारी,ऋतु कुमारी, ओमप्रकाश,पंकज, रवि रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

