LIVE 7 TV / CHATRA
चतरा सदर अस्पताल परिसर में गंदा पानी बहने से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे वह जगह कीचड़मय हो गया है, दुर्गंध से लोग परेशान हैं. लगातार गंदा पानी बहने से नाली जैसा बन गया है, लोगो को तड़प कर पार करने में दिक्कत हो रही है. कई लोग गंदा पानी में चढ़ कर ही अस्पताल में प्रवेश करने को मजबूर है. मरीजों के अनुसार कई बार अस्पताल प्रबंधन से परिसर में बह रहे गंदा पानी पर रोक लगाने की मांग की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मालूम हो कि जिले के एकमात्र सदर अस्पताल में हर रोज काफी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. मरीज व उनके परिजनों ने उपायुक्त से गंदा पानी को जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है .

