LIVE – 7 TV / चतरा
प्रखंड बाजार टांड़ स्थित सीएलएफ कार्यालय कुंदा में शुक्रवार को झारखंड के 25 वां वर्ष गांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व सीओ दीपक कुमार मिश्रा शामिल हुए.यह कार्यक्रम में प्रखंड के 49 गांव के ग्राम संगठन के महिला शामिल हुए.झारखंड के 25 वर्ष का उपलब्धि के बारे में जानकारी दिया गया.अगले पांच साल में अपने गांव के विकास के कार्य योजना बताया.जिसमें जेंडर प्रतिज्ञा स्वास्थ्य सपथ सखी मंडल का निर्माण, सखी मंडल के 100% ऋण वापसी एकल महिला का चयन समेत अन्य योजना का चयन किया गया.मुख्य अतिथि ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़ कर महिला आत्मनिर्भर बन रहे है.सखी मंडल के कई महिला बैंक से ऋण लेकर उससे रोजगार कर अपना तथा अपने परिवार को भरने पोषण कर आगे बढ़ रही है.बीडीओ व सीओ के हाथों द्वारा अच्छे कार्य के लिए तीन ग्राम संगठन व एक कैडर कर्मी को प्रशासित पत्र दिया गया.इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती,बीपीएम सतेंद्र कुमार,आईपीरपी नीतीश कुमार,सीसी तनु कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे.

