रक्तदान को लेकर किसी तरह के भ्रम या डर में नहीं रहे- एसपी
LIVE -7 TV / चतरा:
झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. एसपी ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की. उनके बाद सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, टंडवा एसडीपीओ प्रभात कुमार बरवार, पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार समेत 26 पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने रक्तदान किया. उपायुक्त ने शिविर का निरीक्षण कर सराहना की. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. यदि हमारे एक यूनिट रक्त से किसी की जान बच सकती है, तो यह हम सबको अवश्य करना चाहिए. एसपी ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर चतरा पुलिस ने सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया है. उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि रक्तदान को लेकर किसी तरह के भ्रम या डर में न रहें. उसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर एसडीपीओ संदीप सुमन, मेजर रविंद्र यादव, सार्जेंट प्रफुल्ल पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

