बोकारो, गोमिया / LIVE -7 TV:
झारखंड की रजत जयंती समारोह के मौके पर गोमिया प्रखण्ड के खम्हरा पंचायत के कस्वागढ़ के विभिन्न टोलों में 8 अबुआ आवासों का विधिवत उद्घाटन तथा लाभुकों को गृहप्रवेश खम्हरा पंचायत के मुखिया बंटी उरांव ने कराया। इस अवसर पर मुखिया बंटी उरांव ने कहा की अबुआ आवास योजना वर्तमान सरकार की महत्वपूर्ण योजना है तथा इस योजना से गरीब परिवारों का अपने पक्के मकान का सपना साकार हुआ है, राज्य सरकार यह महत्वपूर्ण योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मानजनक जीवन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद और बेघर लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए अबुआ आवास का लाभ प्रदान किया जा रहा है,उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।

मौके पर उपमुखिया किरण देवी,पंचायत सचिव सुदामा तुरी,कनीय अभियंता मो इक़बाल, ग़ुलाम सरवर, जागेश्वर रविदास, शंकर रविदास, गीता बेसरा, सुनील कुमार, दिनेश राम, धनेश्वर रविदास, सूरज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

