चतरा: एसडीओ सिमरिया सन्नी राज द्वारा खधैया में लगाए गए नो एंट्री की चहुँओर प्रशंषा हो रही है, मुख्य पथ पर स्थित बाजार के लोग वर्षो बाद चैन की सांस ले रहे हैं, एसडीओ सिमरिया द्वारा लगाए गए नो इंट्री से लोगो को यमराज रूपी कोल व फ्लाई ऐश के वाहनो से दिन में मुक्ति मिल गई है. मिश्रोल चौक पर रख दशक बाद बिना किसी डर के पहली दफा लोगो ने चाय को चुस्कियां ली. लोगो ने बताया कि सड़क किनारे खड़ा होना मौत को दावत देने के समान था. ग्रामीणों ने बताया कि 12014 में जबसे कोल परियोजना खुली तबसे आजतक सड़क पर चलना मौत को दावत देने के बराबर था, लेकिन एसडीओ के एक निर्णय ने सभी ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी ला दी है, मिश्रोल तेलियाडीह, खधेया,रहमतनगर, करम मोड़,धनगड्डा समेत अन्य जगह के लोग राहत की सांस ले रहे हैं
एसडीओ सिमरिया के एक निर्णय ने ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी ला दी है, निडर होकर चाय की चुस्की ले रहे है सड़क किनारे बसे ग्रामीण
Digital Head,Live-7,
Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment
Leave a Comment

