पटना: बिहार में चुनाव exit poll में किसके खेमे में सज रहा है ताज कौन होगा उदास इसपर नेता के साथ भी जनता अपनी नजर टिकाए हुए है.
ज्यादा वोटिंग का बना इतिहास
बिहार में दूसरे फेज का वोटिंग खत्म होने से ठीक पहले बहुत बड़ी खुशखबरी आई है . यह खुशखबरी बहुत बड़ा मैसेज के तौर पर लोकतंत्र की बड़ी निशानी के तौर पर देखी जा रही है, क्यूंकि आजतक के बिहार के चुनाव के इतिहास में इतना मत कभी नहीं पड़ा है. बिहार चुनाव में जहां पहले फेज में 64.46 मतदान हुए थे, वहीं दूसरे फेज में शाम पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. फाइनल आंकड़ा 70 प्रतिशत क्रॉस कर सकता है. अब सबसे बड़ा दिलचस्प उस दिन होगा जब रिजल्ट का दिन आएगा, क्यूंकि खुशी और गम दोनों एक साथ देखने को मिलेगा.बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग प्रतिशत में आई तेजी लोकतंत्र में सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत से भी अधिक मतदान दर्ज किया गया है. यह आंकड़ा बिहार में अब तक हुए किसी भी विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से काफी ऊंचा है.
पहले चरण से बड़ी छलांग
पहले चरण के मतदान के दौरान 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जो पिछले कई चुनावों की तुलना में ज्यादा था. लेकिन दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 70 पार कर जाना एक अभूतपूर्व घटना हो सकती है. आयोग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का पोलिंग बूथ तक पहुंचना यह दर्शाता है कि बिहार के लोग इस बार बदलाव या सत्ता को बरकरार रखने को लेकर बेहद गंभीर हैं.

