दिल्ली के प्रदूषण पर पड़ोसी शहरों का बड़ा प्रभाव : रेखा गुप्ता

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (लाइव 7) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि आसपास के राज्यों का दिल्ली पर अधिक प्रभाव रहता है और इसके कारण भी प्रदूषण में बढोत्तरी होती है।
श्रीमती गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि दि्ल्ली में प्रदूषण का आसपास के शहरों का बड़ा प्रभाव है। प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी ईमानदारी से कदम उठा रही है। इसमें पानी का छिड़काव, धूल कम करने की व्यवस्था, कूड़ा उठाना और धुआं नियंत्रण के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। प्रदूषण में दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियां, दूसरे राज्यों से आने वाला धुआं भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के पिछले सात-आठ महीनों में सरकार ने इन मुद्दों पर पूरी ताकत से काम किया है और आगे भी कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जिस प्रकार की अव्यवस्था थी, उसे ठीक किया जा रहा है। दिल्ली शहर को साफ-सुथरा करने के लिए निरंतर सभी विभाग काम कर रहे हैं। इसमें पूरी तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पहले से बेहतर की ओर लेकर जाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली कि वायु गुणवत्ता रीडिंग पांच या छह घंटे तक उपलब्ध नहीं थी। यह दिल्ली की गलती नहीं थी। यह पूरे भारत का मुद्दा था। उस समय ऐप काम नहीं कर रहा था। कोई भी ऑनलाइन जाकर देख सकता था कि दिल्ली के रिकॉर्ड सही थे। हम दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार नियमों के साथ सजग है और अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है।
आजाद
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment