लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट में कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 10 नवंबर (लाइव 7) दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है।
दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने फ़िलहाल इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है , हालांकि एलएनजेपी अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में जिन घायलों को अस्पताल में लाया गया उनमें आठ की मौत हो गई है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार यह विस्फोट मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है जिसके बाद कार में आग लग गई। मौके पर दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है और गहन जांच की जा रही है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा, “लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल कर्मी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में आठ से दस वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
आजाद अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment