पाकुड़ में प्रखण्ड क्षेत्र की कुल 28 योजनाओं का शिलान्यास विधायक निशात आलम द्वारा किया गया. आलम ने बीडीओ आवास और कर्मियों के आवास का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया. मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी, आईटीडीए पदाधिकारी, बीडीओ, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के उपरांत लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. आलम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की मैं असली ताकत क्षेत्र की जनता को मानती हूँ और जनता का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है. इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी.

