

राँची: आदिवासी बाल विकास विद्यालय,रातू में बाबा कार्तिक उरांव की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.पंकज सोनी, मिशन ब्लू फाउंडेशन के प्रेसिडेंट ने बाबा कार्तिक उरांव,बिरसा मुंडा,तिलका मांझी,सिद्धो कान्हू जैसे महान आदिवासी योद्धा की वीरगाथा को बताया.उन्होंने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा की वो अपने संस्था के माध्यम से झारखण्ड के और पश्चिम बंगाल के आदिवासियों के लिए मदद के लिए तत्पर रहेंगे.
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डी के सिंह, झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति ने कहा की हमें बाबा कार्तिक उरांव जी की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए.
विशेष अतिथि के रूप में श्री बी एन हेम्ब्रम, आरडीएसडीई, रांची, झारखंड के सहायक निदेशक ने खासतौर पर स्टूडेंट्स को अपने करियर में स्किल डेवलपमेंट पर बल दिए उन्होंने युवाओं को यह भी बताया की आरडीएसडी,एनएसटीआई की भूमिका तथा भविष्य की रुपरेखा पर विस्तृत जानकारी दिए.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 300 आदिवासी प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल से,शिवकुमार उरांव (राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, झारखण्ड),खोकन सरदार(राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय आदिवासी परिषद, पश्चिम बंगाल),बैजू उरांव समेत विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए.

