शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटे, प्रमुख सूचकांक दो सप्ताह के निचले स्तर पर

Live 7 Desk

मुंबई, 31 अक्टूबर (लाइव 7) घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और प्रमुख सूचकांक दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 465.75 अंक (0.55 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 83,938.71 अंक पर बंद हुआ जो 16 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 155.75 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 17 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 25,722.10 अंक पर आ गया।
सुबह गिरावट में खुलने के बाद कुछ देर के लिए बाजार में तेजी देखी गयी थी, लेकिन बाद में फिर बिकवाली हावी हो गयी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं।
सार्वजनिक बैंकों और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों को छोड़कर अन्य सेक्टर दबाव में रहे। धातु, स्वास्थ्य, निजी बैंक, वित्त, आईटी और फार्मा सेक्टरों की कंपनियों में बिकवाली ज्यादा हुई।
मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी टूट गये। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.27 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.45 प्रतिशत लुढ़क गया। एनएसई में कुल 3,181 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,806 के शेयरों में गिरावट और 1,266 में तेजी रही जबकि 109 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इटरनल का शेयर सबसे अधिक 3.52 प्रतिशत गिर गया। एनटीपीसी में 2.39 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.28, आईसीआईसीआई बैंक में 1.28, बजाज फिनसर्व में 1.25, पावरग्रिड में 1.17, ट्रेंट में 1.06 और एचडीएफसी बैंक में 1.05 फीसदी की गिरावट रही।
अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, टाटा स्टील, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टेक महिंद्रा के शेयरों भी 0.50 प्रतिशत से एक प्रतिशत के बीच लुढ़क गये। अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलिवर और मारुति सुजूकी के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए। बीईएल का शेयर सबसे अधिक 3.95 प्रतिशत चढ़ा। एलएंडटी में 1.09 फीसदी, टीसीएस में 0.73, आईटीसी में 0.37 और भारतीय स्टेट बैंक में 0.31 प्रतिशत की तेजी रही।
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.43 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान के निक्केई में 2.12 प्रतिशत की तेज रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.49 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.44 फीसदी नीचे था।
अजीत, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment