नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (लाइव 7) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए ऋण सीमा में दो प्रतिशत की वृद्धि करने का आग्रह किया है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार श्री सुक्खू ने बुधवार को श्रीमती सीतारमण से भेंट की और उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि भले ही राज्य के राजस्व में वृद्धि हो रही है लेकिन राजस्व घाटा अनुदान में नियमित कमी आ रही है। पिछले तीन साल से राज्य में प्राकृतिक आपदाओं का दौर तेज हुआ हुआ है जिसका राज्य की वित्तीय स्थिति पर अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
श्री सुक्खू ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अवधि में प्रदेश के राजस्व घाटा अनुदान घट रहा है और 2020-21 के 10249 करोड़ रुपए की तुलना में 2025-26 में यह घटकर मात्र 3257 करोड़ रुपए रह गया है। इसी तरह से पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण लगभग 18000 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। इस अवधि में आपदाओं के कारण राज्य में 1321 लोगों की मृत्यु हुई है जिससे संसाधन एवं श्रम शक्ति में भी कमी आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर दर के हाल ही में किए गए सुधार के कारण कर आधार कम होने से प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हिमाचल की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने राज्य को उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
राज्य सूचना विभाग के अनुसार श्रीमती सीतारमण ने आश्वस्त किया कि प्रदेश की विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि हिमाचल को विशेष केन्द्रीय सहायता देने के साथ ही अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी और बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं के तहत विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं के लिए अतिरिक्त स्वीकृति पर भी विचार किया जाएगा।
, मधुकांत
लाइव 7
सुक्खू का सीतारमण से ऋण सीमा दो प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह
Leave a Comment
Leave a Comment

