पार्सल और मेल सेवाओं को मजबूत करे डाक विभाग: सिंधिया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (लाइव 7) केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को डाक विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में राजस्व बढ़ाने और पार्सल तथा मेल सेवाओं को मजबूत करने का निर्देश दिया।
श्री सिंधिया ने यहां डाक विभाग के शीर्ष अधिकारियों और सभी 23 डाक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 80 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य हासिल करने पर संतोष व्यक्त किया और पूरे वित्त वर्ष के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करने को कहा।
उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में विभाग को 4,200 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य दिया गया था जिसमें वास्तविक राजस्व सृजन 3,324 करोड़ रुपये रहा जो लक्ष्य का करीब 80 प्रतिशत है। पूरे वित्त वर्ष का लक्ष्य 18,000 करोड़ रुपये है। इसमें 38 प्रतिशत (7,000 करोड़ रुपये के अधिक) ही अब तक हासिल हो पाया है।
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली और तेलंगाना के प्रदर्शन की सराहना की जबकि तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से कड़े शब्दों में प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा।
उन्होंने विभाग और सभी सर्किल प्रमुखों से पार्सल और मेल सेवा को मजबूत बनाने और नये बिजनेस में कदम रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में विभाग के कुल राजस्व में इन दोनों सेवाओं की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत करें और इस पर अभी से काम शुरू किया जाना चाहिये।
श्री सिंधिया ने कहा कि विभाग को धीरे-धीरे सरकारी क्वलाइंटों की बजाय निजी क्षेत्र से राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये। अगले पांच साल में कम से कम 80 प्रतिशत राजस्व निजी क्षेत्र से आये, इसके लिए काम किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग में आने वाले समय में ऐतिहासिक बदलाव होने वाले हैं और सरकार की योजना इसे एक डिजिटल क्षमता से लैस लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलने की है।
श्री सिंधिया ने ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लक्षित समाधान की जरूरत का उल्लेख किया है।
अजीत जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment