नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (लाइव 7) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के मुख्यालय ब्रुसेल्स की यात्रा के पहले दिन जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल और यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच के साथ अलग अलग मुलाकात की और व्यापारिक एवं आर्थिक महत्व और पारस्परिक भागीदारी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री गोयल ने जर्मनी के मंत्री श्री वेडफुल के साथ मुलाकात में भारत तथा जर्मनी की मजबूत रणनीति भागीदारी के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता के साथ सहयोग के विभिन्न विषयों पर बात चीत की। यूरोपीय आयोग (ईसी) के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच के साथ उनकी बातचीत ईयू-भारत मुक्त व्यापार समझौते के मुद्दे पर केंद्रित रही।
श्री गोयल ने श्री वेडफुल के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘ मैंने ब्रुसेल्स की अपनी यात्रा की शुरुआत जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ एक बैठक के साथ की। हमारी इस बैठक में आपसी हित और विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई, जिसमें मजबूत भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी और भारत-यूरोपीय संघ एफटीए को शीघ्र पूरा करने के संबंध में दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की गयी।”
यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त श्री मरोस सेफकोविच के साथ बैठक की जानकारी देते हुए श्री गोयल ने एक पोस्ट में कहा, ‘ मेरे मित्र यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मरोस सेफकोविच से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।
हमारी चर्चा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लाइव 7 को गति देने पर केंद्रित रही। हमने एक त्वरित, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुँचने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता भी दोहराई।”
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री गोयल बर्लिन की दो दिन की यात्रा पूरी कर दो दिन की यात्रा पर आज ब्रुसेल्स पहुंचे जहां वह यूरोपीय आयोग के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ मुक्त व्यापार लाइव 7 की स्थिति की समक्षा करेंगे।जर्मनी यूरोपीय संघ का एक प्रमुख सदस्य है।
, मधुकांत
लाइव 7
ब्रुसेल्स में जर्मनी के विदेश मंत्री, ईयू के व्यापार आयुक्त से मिले गोयल
Leave a Comment
Leave a Comment

