नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (लाइव 7) नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू मोहन नायडू ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधुनिकीकृत और पुनर्निर्मित टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया।
इस टर्मिनल पर छह महीने के अंतराल के बाद 25-26 अक्टूबर की रात से उड़ानें दोबारा शुरू हो रही हैं। इसे मरम्मत और आधुनिकीकरण के लिए अप्रैल में बंद कर दिया गया था।
उद्घाटन के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन ब्यूरो, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (डायल) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हवाई अड्डे का संचालन डायल करती है, जो जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड और एएआई का संयुक्त उपक्रम है।श्री नायडू ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार देश के हवाई अड्डों को तेजी से विश्व स्तरीय ट्रांजिट हब में बदल रही है। दिल्ली हवाई अड्डे पर उत्तर भारत के 50 प्रतिशत यात्री ट्रैफिक है। दिल्ली एक लोकप्रिय ट्रांजिट हब बनकर उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि 40 साल पुराने टर्मिनल-2 को आधुनिक बनाया गया है और बढ़ती मांग के अनुरूप इसकी क्षमता बढ़ायी गयी है। यहां से यात्रा करने वाले हर यात्री को एक अलग अनुभव होगा।
डायल ने बताया कि नये सिरे से तैयार टर्मिनल-2 पर यात्रियों के लिए स्वयं बैगेज ड्रॉप करने की सुविधा है, जिससे कतार कम होगी और समय बचेगा। छह नये बोर्डिंग ब्रिज लगाये गये हैं। इस टर्मिनल पर एक वर्चुअल सूचना डेस्क भी बनाया गया है, जहां यात्रियों को उड़ान, बोर्डिंग गेट और एयरपोर्ट पर मौजूद विभिन्न आउटलेट के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
इस टर्मिनल से आज रात से इंडिगो की 6ई 2000 से 6ई 2999 नंबर तक की सभी उड़ानों का परिचालन होगा। एयर इंडिया अपनी 60 घरेलू उड़ानें टर्मिनल-3 से टर्मिनल-2 पर स्थानांतरित कर रही है। इन उड़ानों के नंबर से पहले एआई के बाद ‘1’ जोड़ा गया है। इस प्रकार अब इन उड़ानों का नंबर चार अंकों का होगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानें आज आधी रात से टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 पर शिफ्ट हो जायेंगी। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह टर्मिनल-3 से ही जायेंगी।
अजीत.श्रवण
लाइव 7
नायडू ने दिल्ली हवाई अड्डे पर टर्मिनल-2 का किया उद्घाटन
Leave a Comment
Leave a Comment

