शिखर से फिसला शेयर बाजार; बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी में बिकवाली का जोर

Live 7 Desk

मुंबई, 24 अक्टूबर (लाइव 7) पिछले कारोबारी सत्र में नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को मुनाफा वसूली के कारण घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 344.52 अंक (0.41 प्रतिशत) टूटकर 84,211.88 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 96.25 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 25,795.15 अंक पर आ गया।
दोनों प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत सुबह तेजी के साथ हुई थी, लेकिन खुलते ही वे लाल निशान में उतर गये। इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 84,556.40 अंक और निफ्टी-50 सूचकांक 25,891.40 अंक पर बंद हुआ था जो दोनों का रिकॉर्ड स्तर है।
एफएमसीजी, बैंकिंग, फार्मा और ऑटो सेक्टरों की कंपनियों पर आज ज्यादा दबाव रहा। वहीं, धातु, तेल एवं गैस और रियलिटी सेक्टरों में तेजी देखी गयी।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.37 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.21 प्रतिशत लुढ़क गया। एनएसई में कुल 3,179 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,235 के शेयर हरे और 1,850 के लाल निशान में बंद हुए। अन्य 94 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 के शेयर लाल निशान में रहे। उम्मीद से कमजोर तिमाही परिणाम के कारण हिंदुस्तान यूनीलिवर का शेयर सबसे अधिक 3.20 प्रतिशत टूट गया। अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.92 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.72, अडानी पोर्ट्स में 1.65, टाइटन में 1.57, एचडीएफसी बैंक में 1.41 और एक्सिस बैंक में 1.38 प्रतिशत की गिरावट रही। इनके अलावा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और इटरनल के शेयर भी लुढ़क गये।
भारती एयरटेल में सबसे अधिक 1.03 प्रतिशत की तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक, बीईएल, सनफार्मा और आईटीसी के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई 1.35 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.74 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.01 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत की गिरावट में था।
अजीत जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment