नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (लाइव 7) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन सेशेल्स सरकार के निमंत्रण पर रविवार को सेशेल्स जायेंगे।
विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री राधाकृष्णन इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान सेशेल्स गणराज्य के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डाॅ पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद श्री राधाकृष्णन की यह पहली विदेश यात्रा है।
इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति डॉ. हर्मिनी को भारत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देंगे। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ, दीर्घकालिक और मजबूत संबंधों की पुष्टि भी होगी।
गौरतलब है कि सेशेल्स भारत के ‘विज़न महासागर’ और विकासशील देशों के प्रति देश की प्रतिबद्धता के तहत एक महत्वपूर्ण भागीदार है। उपराष्ट्रपति की यह यात्रा सेशेल्स के साथ अपनी साझेदारी को और मज़बूत एवं विस्तारित करने की भारत की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
श्रवण.जितेन्द्र
लाइव 7
राधाकृष्णन 26 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर सेशेल्स जायेंगे
Leave a Comment
Leave a Comment

