नयी दिल्ली/ बर्लिन, 23 अक्टूबर (लाइव 7) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बर्लिन में जर्मनी की आर्थिक और ऊर्जा मामलों की मंत्री कैथरीना रीख से द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की ।
दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौता लाइव 7ओं में प्रगति की समीक्षा भी की। जर्मनी यूरोपीय संघ के प्रमुख सदस्यों में है। श्री गोयल ने जर्मनी की कुछ प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।
श्री गोयल ने सुश्री कैथरीना के साथ मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘ हमारी चर्चा व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भारत-जर्मनी संबंधों को और मज़बूत करने, हरित ऊर्जा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों और रक्षा के क्षेत्र में संयुक्त औद्योगिक और तकनीकी साझेदारी पर केंद्रित रही। बातचीत में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए जर्मनी की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा हुई।’
श्री गोयल ने कहा कि उन्होंने जर्मनी की मंत्री के साथ बातचीत में इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि भारत में बड़ी संख्या में प्रतिभावान मानव संसाधन की उपलब्धता और व्यापार सुगमता बढ़ाने के देश के प्रयास किस तरह जर्मन कंपनियों के लिए भारत में अपने निवेश में विविधता लाने और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के आकर्षक अवसर प्रदान करते हैं।
श्री गोयल ने जर्मन मिटेलस्टैंड (छोटी मझोली ) कंपनियों और भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक गोलमेज चर्चा में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक अलग पोस्ट में कहा कि इस बैठक में नवाचार और स्वस्थ विनिर्माण के क्षेत्र में भारत में उपलब्ध प्रमुख अवसरों पर प्रकाश डाला गया। बैठक में भारतीय एवं जर्मन कंपनियों के बीच सहयोग करने, व्यापार और निवेश संबंधों को मज़बूत करने, और आपसी विकास के लिए मज़बूत औद्योगिक साझेदारी बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
, मधुकांत
लाइव 7
गोयल जर्मनी की आर्थिक मामलों की मंत्री कैथरीना से मिले, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की
Leave a Comment
Leave a Comment

