बिरला ने की पेयजल कार्यों की समीक्षा

Live 7 Desk

कोटा, 23 अक्टूबर (लाइव 7) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को राजस्थान में कोटा स्थित कैंप कार्यालय में संसदीय क्षेत्र में चल रही और प्रस्तावित पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में श्री बिरला ने कहा कि पेयजल उपलब्धता जनजीवन की मूलभूत आवश्यकता है और विकास का आधार भी। उनका प्रयास है कि कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र का कोई भी गांव या वार्ड जल अभाव से जूझता न रहे।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और विधायक संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र की प्रमुख पेयजल योजनाओं जैसे अमृत 2.0, ताकली बाँध परियोजना और नवनेरा वृहद पेयजल योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
श्री बिरला ने कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण निगम क्षेत्रों के लिए 395 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित अमृत 2.0 योजना के कार्यादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर कोटा शहर के लाखों परिवारों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने बैठक में 111 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित ताकली बाँध परियोजना पर भी चर्चा की और इसके कार्यादेश शीघ्र जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने से  गंजमंडी के शहरी क्षेत्र सहित आसपास के 185 गांवों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा, अम्बा कुई इन्टेक वेल से एकलिंगपुरा जल संशोधन संयंत्र तक पाइपलाइन बदलने के लिए 14 करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजना पर भी चर्चा की गयी।
श्री बिरला ने कहा कि इस कार्य से जल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और  गंजमंडी और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और सुचारू हो सकेगी।
बैठक में बिरला ने मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से नवनेरा वृहद पेयजल परियोजना के कार्यादेश शीघ्र जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कोटा के 384 गाँव, बूंदी के 363 गाँव और केशोरायपाटन, कापरेन, लाखेरी और इंदरगढ़ जैसे शहरी क्षेत्रों के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना क्षेत्र के ग् ीण क्षेत्रों में स्थायी जल संकट के समाधान के लिए महत्वपूर्ण है।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा, ताकि कोटा-बूंदी क्षेत्र के हर परिवार को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
जोरा सैनी
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment