नगर पालिका व पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने ‘चुनाव चोरी’ का लगाया आरोप

Live 7 Desk

नई दिल्ली 19 अक्टूबर (लाइव 7) कांग्रेस पार्टी ने दादरा, नगर हवेली के नगर पालिका और पंचायत चुनाव में भाजपा और चुनाव आयोग पर गठजोड़ कर विपक्षी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां खुलेआम ‘चुनाव चोरी’ हुई है।
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा ने साजिशन कर कांग्रेस और विपक्ष के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए। कांग्रेस ने कहा सिलवासा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 12 कैंडिडेट ने फॉर्म भरे, जिसमें से 8 फॉर्म रद्द कर दिए गए। इसी तरह जिला पंचायत चुनाव में 21 फॉर्म भरे गए, जिसमें से 13 फॉर्म रद्द कर दिए गए।
कांग्रेस पार्टी ने कहा साजिश की तहत ये किया गया। पार्टी ने कहा, ” साजिश की क्रोनोलॉजी समझिए, नामांकन पेपर की स्क्रुटनी के लिए जो जगह तय की गई थी, अचानक वह जगह बदल दी गई और जानबूझकर इसकी जानकारी विपक्ष के उम्मीदवारों को नहीं दी गई। बहुत से विपक्ष के उम्मीदवारों को स्क्रुटनी के लिए बुलाया नहीं गया। मनमाने तरीके से विपक्ष के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए, कोई वजह नहीं बताई गई। चुनाव आयोग के अधिकारी से जब इसकी शिकायत की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई।”
उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर प्रहार बताया। पार्टी ने बयान जारी कर कहा ये साफ तौर से “चुनाव चोरी” है। अब तक चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर ‘वोट चोरी’ करते आए हैं, लेकिन चोरी का खेल खुलने के बाद सीधा ‘चुनाव चोरी’ में लग गए हैं। ये लोकतंत्र और संविधान पर प्रहार है।
दादरा नगर हवेली व दमण एवं दीव के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु टोकिया ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ हुआ अन्याय हुआ है और सुनियोजित तरीके से नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने कहा, “इस मसले पर हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे।”
उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में आगामी पंचायत, जिला पंचायत और नगरपालिका परिषद के आम चुनावों के लिए 5 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी, नामांकन की जांच 18 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को है और मतदान 5 नवंबर, 2025 को प्रस्तावित हैं।
सं, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment