ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर का स्वागत, उनके साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं : मोदी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 08 अक्टूबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा है कि वह अपने ब्रिटिश समकक्ष के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हैं। श्री स्टारमर बुधवार सुबह मुंबई पहुंचे। उनके साथ ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
श्री मोदी ने कहा कि वह भारत तथा ब्रिटेन के बीच मज़बूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए गुरूवार को होने वाली अपनी बैठक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
श्री स्टारमर के मुंबई पहुंचने पर श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा , ” ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की अपनी पहली ऐतिहासिक यात्रा पर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत है। एक मज़बूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कल होने वाली हमारी बैठक का बेसब्री से इंतज़ार है।”
उल्लेखनीय है कि श्री स्टारमर के छत्रपति शिवाजी महाराज मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच गुरूवार को व्यापक सामरिक साझेदारी और अन्य विषयों पर बातचीत होगी।
श्री स्टारमर के साथ 120 से अधिक कारोबारियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment