नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर (लाइव 7) घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल के औसत भाव में नरमी रही जबकि गेहूं में तेजी देखी गयी। चीनी के भाव भी घट गये। वहीं, खाद्य तेलों और दालों में उतार-चढ़ाव रहा।
घरेलू थोक जिंस बाजारों में सप्ताह के दौरान चावल की औसत कीमत 26 रुपये घटकर सप्ताहांत पर 3,811.35 रुपये प्रति क्विंटल पर रही। वहीं, गेहूं 26 रुपये महंगा होकर 2,865.60 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटे की कीमत कमोबेश स्थिर रही और सप्ताहांत पर यह 3,318.28 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
बीते सप्ताह सरसों तेल की औसत कीमत 65 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी। पाम ऑयल में भी 41 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, मूंगफली तेल 145 रुपये और सोया तेल 37 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गया। मखी तेल 20 रुपये और वनस्पति 80 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ।
दाल-दलहनों में मसूर दाल की औसत कीमत में नौ रुपये प्रति क्विंटल की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी। चना दाल की कीमत 30 रुपये और मूंग दाल की 31 रुपये प्रति क्विंटल घट गयी। तुअर दाल 107 रुपये और उड़द दाल 39 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई।
गुड़-चीनी : सप्ताह के दौरान मीठे के बाजार में गुड़ के औसत भाव 20 रुपये प्रति क्विंटल घट गये। चीनी में भी 15 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।
सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के औसत थोक भाव शनिवार को इस प्रकार रहे :-
दाल-दलहन : दाल चना 7875.40 रुपये, मसूर काली 8131.11 रुपये, मूंग दाल 10069.16 रुपये, उड़द दाल 10371.83 रुपये, अरहर दाल 10419.85 रुपये प्रति क्विंटल।
अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2865.60 रुपये और चावल 3811.35 रुपये प्रति क्विंटल।
चीनी-गुड़ : चीनी एस 4306.93 रुपये और गुड़ 4993.98 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल : सरसों तेल 17873.98 रुपये, मूंगफली तेल 17513.74 रुपये, मुखी तेल 15487.58 रुपये, सोया रिफाइंड 13746.94 रुपये, पाम ऑयल 12467.83 रुपये और वनस्पति 14453.45 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर रहा।
अजीत , संतोष
लाइव 7
चावल-चीनी नरम, गेहूं मजबूत, खाद्य तेलों-दालों में घट-बढ़
Leave a Comment
Leave a Comment

