केंद्रीय मंत्री ने ‘मां के नाम एक पेड़’ लगाकर उसके संरक्षण का किया आह्वान

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 25 सितम्बर (लाइव 7) पर्यावरण, वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ‘सेवा पर्व-2025’ के तहत यहां असोला भाटी वन्यजीव  ारण्य में पौधा लगाया और कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ से चल रहा राष्ट्रीय अभियान, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।
असोला भाटी वन्यजीव  ारण्य में इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और पर्यावरण संरक्षण के काम करने वाले इको टास्क फोर्स के जवान मौजूद थे।
श्री यादव ने इस मौके पर छात्रों और इको टास्क फोर्स कर्मियों से बातचीत की और प्रकृति पोषण को पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक आंदोलन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका कहना था कि वृक्षारोपण अभियान में मंत्रालयों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी से सहयोगात्मक प्रयास बढ़ रहा है और राष्ट्र हरित तथा बेहतर भविष्य की दिशा में परस्पर सहयोग और मज़बूत हो रहा है।
सेवा पर्व के तहत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मां के नाम एक पौधा लगाया और आश्वासन दिया कि जो पौधा उन्होंने अपनी मां के सम्मान में लगाया है उसकी देखभाल की जाएगी।
 , मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment